चित्रकूट पहुंचे कुंडा मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री
1 min read
चित्रकूट- कुंडा जिले के मनकापुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व समाज कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आठ बार से लगतार बन रहे विधयाक रमापति शास्त्री पहुँचे कामतानाथ दरबार भगवान कामतानाथ जी की पूजा आरती कर टेका माथा उसके बाद पहुँचे आरोग्यधाम और लोगों से की मुलाकात वहीं डॉ०उमाशंकर मिश्रा, भारत विमर्श के प्रधान संपादन प्रियांशु चतुर्वेदी,अश्वनी अवस्थी, लौकुस जी एवं अन्य समाज सेवी उपस्थित रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०