सतना के ब्रेजेश भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का होंगे हिस्सा
1 min read
भोपाल- सतना के ब्रजेश द्विवेदी बांग्लादेश टूर मे भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का होंगे हिस्सा।
पराओलैंपिक कमिटी बांग्लादेश एवं बांग्लादेश फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट टीम के तत्वाधान में बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान जी के 100वे जन्मजयंती वर्ष के उपलक्ष मे 4 देशो को सीरीज का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भारत, श्रीलंका,नेपाल और बांग्लादेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम भाग ले रही है। टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय ग्राउंड शेरे बंगला एवं शेख कमल क्रिकेट ग्राउंड मे दिनांक 27 मार्च से 31 मार्च तक खेला जाएगा।
खास बात ये है की सतना के ब्रजेश द्विवेदी , इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट मे भारतीय टीम मे एक ऑलराउंडर की भूमिका मे चयनित हुए है।
ब्रजेश वर्तमान मे इंदौर के आईआईटी इंदौर मे सीनियर असिस्टेंट के तौर पर पदस्थ है और मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान भी है।
ब्रजेश के अनुसार यह मेरा पहिले अंतरराष्ट्रीय दौरा है और बहुत गर्व महसूस हो रहा है मैं अपने शहर , प्रदेश और अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा। और मुझे बिस्वास है की जिस तरह मैंने शरजाह मे आयोजित पहिले डीपीएल मे एवम हाल ही मे सतना मे आयोजित राष्ट्रीय टूर्नामेंट मे प्रदर्शन किया है उससे बेहतर करने का पूरा प्रयास करूंगा
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०
