कछुए की चाल से चल रहा तुलसी मार्ग का पुल निर्माण
1 min read
चित्रकूट- भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में तुलसी मार्ग कामता नाथ सड़क में ब्रिज कॉर्पोरेशन के द्वारा पुल का निर्माण कार्य कई सालों से लगातार चल रहा है। लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका,उस रास्ते से निकलने के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करते हुए उसी रास्ते से गुजरने को मजबूर है। और ठेकेदार आंखे बन्द करे हुए बैठे है देखा जाए तो ब्रिज का निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है, जबकि यह मार्ग कामता नाथ, शासकीय विद्यालय, मूकबधिर विद्यालय और कामतन बस्ती आवागमन का मेंन रास्ता है वहीं हर माह अमावस्या मेला में तीर्थ यात्रियों का भी आवागमन उसी रास्ते से होता है।और उसी ढलान बाले रास्ते से गुजरना पड़ता है। पुलिया के दोनों तरफ बड़ी- बड़ी खायीं है जिससे बड़ी घटना भी हो सकती है। ब्रिज का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया जो एक बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगो के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो चुकी है। शासन और प्रशासन के आला अधिकारी अभी तक शुध क्यों नहीं ले रहे हैं या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार किया जा रहा है?
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०