September 21, 2024

ऑल इंडिया टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022

1 min read
Spread the love

भोपाल- रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के आरएनटीयू स्पोर्ट्स क्लब द्वारा मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 में आज तीन मैच खेले गए। मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन में देश भर की प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थानों द्वारा भागीदारी की जा रही है। जिसमें प्रमुख रुप से मुख्य प्रायोजकों के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, मैक्जिम, सांची दुग्ध संघ सहित 25 सहप्रायोजकों की भागीदारी शामिल है। आज पहला मैच आरसीसी बनखेड़ी और औरंगाबाद महाराष्ट्र के मध्य खेला गया। आरसीसी बनखेड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। आरसीसी बनखेड़ी के बल्लेबाज रितिक शर्मा 27 गेंद पर 67 रन कुलदीप पाल के 14 गेंद पर 33 रन और तरुण सिंह के 13 गेंद पर 20 रन की मदद से 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। औरंगाबाद महाराष्ट्र के गेंदबाज अरुण बेदी ने 2 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट और अजय ने 2 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। लक्ष्य का पीछा करने उतरे औरंगाबाद महाराष्ट्र के बल्लेबाज आर्यन के 11 गेंद पर 26 रन अतुल त्रिवेदी के 10 गेंद पर 18 रन और आदित्य की 15 रन की मदद से 10 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 107 रन ही बना सकी। आरसीसी बनखेड़ी के गेंदबाज राधेश्याम ने 2 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट और प्रियांशु ने 1 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट झटके। आरसीसी बनखेड़ी ने यह मैच 41 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। आरसीसी बनखेड़ी के बल्लेबाज रितिक शर्मा को शानदार बल्लेबाजी के लिए विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव सुखेंद्र सिंह गहरवार के हाथों मैन आफ दी मैच और ग्रिट स्पोर्ट की तरफ से गिफ्ट हैंपर दीया गया।

दिन का दूसरा मैच आरसीसी बनखेड़ी और सेक्ट भोपाल के मध्य हुआ। सेक्ट भोपाल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। आरसीसी बनखेड़ी के बल्लेबाज नितेश गुर्जर के 27 गेंद पर 79 रन अंकित दाने के 7 गेंद पर 18 रन और कुलदीप के 12 गेंद पर 15 रन की मदद से 10 ओवर में मात्र 5 विकेट पर 154 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सेक्ट भोपाल के एकमात्र गेंदबाज अनिल महतो ने 2 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सेक्ट भोपाल के बल्लेबाज चंदन के 11 गेंद पर 29 रन और आकाश वर्मा के 11 गेंद पर 14 रन की मदद से 10 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 89 रन ही बना सके। आरसीसी बनखेड़ी के गेंदबाज रितेश ने 1 ओवर में 2 रन देकर एक विकेट और राधेश्याम ने 1 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट झटके। आरसीसी बनखेड़ी ने यह मैच 65 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। आरसीसी बनखेड़ी के बल्लेबाज नितेश गुर्जर को शानदार बल्लेबाजी के लिए विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल और सिंह जी फर्नीचर वर्क के सतीश सिंह के हाथों मैन आफ द मैच और ग्रिट स्पोर्ट की तरफ से गिफ्ट हैंपर दिया गया।

दिन का तीसरा मैच औरंगाबाद महाराष्ट्र और सेक्ट भोपाल के मध्य खेला गया। औरंगाबाद महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। औरंगाबाद महाराष्ट्र के बल्लेबाज पवन के 5 गेंद पर 13 रन अभिषेक के 12 गेंद पर 12 रन और अक्षय के 5 गेंद पर 9 रन की मदद से 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 71 रन बना सके। सेक्ट भोपाल के गेंदबाज चंदन कुशवाहा ने 1 ओवर में 3 रन देकर दो विकेट अजय मिश्रा ने 2 ओवर में 7 रन देकर दो विकेट और सरबजीत ने 1 ओवर में 2 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सेक्ट भोपाल के बल्लेबाज सुजीत के 16 गेंद पर 30 रन जितेंद्र के 7 गेंद पर 18 रन और चंदन के 8 गेंद पर 12 रन की मदद से 6.3 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 74 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। औरंगाबाद महाराष्ट्र के गेंदबाज पवन ने 1.3 गेंद पर 9 रन देकर एक विकेट और अरुण बेदी ने 2 ओवर में 88 रन देकर एक विकेट लिया। सेक्ट भोपाल के बल्लेबाज सुजीत को विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार के हाथों में मैन आफ द मैच और ग्रिट स्पोर्ट की तरफ से गिफ्ट हैंपर दिया गया।

भारत विमर्श भोपाल म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.