अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया
1 min read
सतना- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साइकिलिंग क्लब द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का आयोजन सतना के सिविल लाइन चौराहे से लेकर कोठी रोड भाद ग्राम तक किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी द्वारा झंडी दिखाकर की गई,
इसके बाद इसका समापन रीवा रोड स्थित पार्क होटल के पास किया गया, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों को, होने वाले आयोजनों में बढ़ावा देना एवं साइकिलिंग हेल्थ के लिए बेहतर उपाय है, साइकिल चलाने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है,
साइकलिंग क्लब के सचिव वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि महिलाएं हमारे समाज की अभिन्न अंग है, हमें उनका सम्मान करना चाहिए इसी के चलते आज इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें 80 महिलाओं और बच्चियों ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया, और इस आयोजन में शामिल होने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार के रुप में मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०


