September 21, 2024

ब्रेकिंग न्यूज-10 मौतों से दहल गया भागलपुर, मलबे से भर गई पूरी सड़क

1 min read
Spread the love

बिहार- के भागलपुर में गुरुवार रात हुए कई धमाकों से पूरा शहर दहल उठा, ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया, एजेंसी के अनुसार इस हादसे में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है,कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह ब्लास्ट काजवलीचक इलाके में यतीमखाने के पास हुई. जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर था,आशंका जताई जा रही है कि बम विस्फोट की वजह से धमाका हुआ, धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे दो से तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है।हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है, उन्होंने कहा, एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ।भागलपुर के पूर्व डिफ्टी मेयर प्रति शेखर ने कहा, भागलपुर में आये दिन बम विस्फोट की घटना बढ़ती जा रही है. मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीमें पहुंच गई हैं और जांच में जुटी हैं।एसएसपी बाबू राम भारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल पर धेराबंदी कराते हुए दो जेसीबी लगाकर मलबा साफ कराने और उसमें दबे लोगों को निकालने का काम तेजी से शुरू कराया गया। सभी घायलों को भागलपुर के जेएलएन अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है, फिलहाल पुलिस राहत बचाव के साथ इस पूरी घटना की जांच में जुटी है।जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायलों के लिए डाक्टरों की टीम को लगाया गया है. घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि पुलिस की टीम पटाखा तैयार करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं है।

भारत विमर्श भोपाल म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.