सतना लाल वीरेन्द्र प्रताप सिंह स्मृति अखिल भारतीय वालीबाॅल प्रतियोगिता कल से
1 min read
सतना- वालीबाॅल फेडरेशन आॅफ इण्डिया से मान्यता प्राप्त 30वीं लाल वीरेन्द्र प्रताप सिंह स्मृति अखिल भारतीय वालीबाॅल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 3 मार्च से मुख्यअतिथि कलेक्टर अनुराग वर्मा की उपस्थिति में दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह करेंगे। इस अवसर पर नगर पालिक निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए वालीबाॅल संघ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव आरएन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 9 टीमें शामिल है। विजेता टीम को वीरेन्द्र ट्राफी के साथ 51 हजार एवं उपविजेता को ट्राफी के साथ 41 हजार नगद पुरस्कार दिया जायेगा। प्रतियोगिता में डे एवं नाइट लीग कम नाॅकआउट मैच खेले जाएंगे। नाइट मैचों के लिए फलड लाइट की व्यवस्था की गई है। बता दें कि क्षेत्रीय खिलाडी लाल वीरेन्द्र प्रताप सिंह जो वालीबाॅल खेल के प्रति जीवन पर्यन्त समर्पित रहे, उनकी स्मृति में जिला वालीबाॅल संघ द्वारा इस प्रतियोगिता की सन् 1972 में नींव डाली गई। जिसमें देश की चुनिंदा टीमों में शामिल खिलाड़ियों के रोमांचक प्रदर्शन से रूबरू होने का क्षेत्रीय खेल प्रेमी जनता को अवसर मिलता है।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०