May 9, 2024

बाबा गाडगे की प्रतिमा का पूजन कर मनायी जयन्ती

1 min read
Spread the love

महाराष्ट्र- संत गाडगे बाबा 146 वी जयन्ती सपन्न सामाजिक बांधकाम कार्यालय बुलढाणा महाराष्ट्र के उपविभागीय अभियंता राजेश एकडे साहब ने गाडगे बाबा के प्रतीमा का पूजन कर जयंती कार्यक्रम का उदघाटन किया कर्मयोगी संत गाडगेबाबा कि जयन्ती कार्यक्रम आनंदमय नई ऊर्जा से हुआ इस कार्यक्रम मे फिल्म जगत के मराठी हिन्दी भोजपुरी के अभिनेता विजय मानवतकर उपस्थित थे जिन्होने गाडगे बाबा के वेशधारा बनाकर अपनी कला अभिनय से महाराष्ट्र मे और अनेक स्टेट मे गाडगे बाबा के विचार सिख जनता तक कला अभिनय से और अपने संस्था जय साई नटराज नाट्य चित्रपट कला एवं संस्कृतिक संस्था के माध्यम से जनता तक प्रचार प्रसार किया है। विजय मानवतकर ने गाडगेबाबा के प्रतीमा पर पुष्प अर्पण करते हुवे अभिवादन किया तथा बाबा के जीवन पर विचार प्रगट किये ऊन्होने कहा कि आज भी गाडगे बाबा हामारे बीच उनके महान त्यागी वृती से सेवा और विचारो से हमारे साथ है संत गाडगे बाबा अपना पूरा जीवन जनहित के लिये व्यतीत किया। बाबा ने ग्रामीन इलाके मे जाकर स्वयं हाथ मे झाड़ू लेकर गांवों की सफाई और गरीब लडको कि पडाई स्वच्छता गरीब लडीकीयो कि लडको का विवाह दहेज ना ले ल कर्ज ना ले प्यासे को पानी भूखे को अन्न अंधविश्वास कर्मकांड न करे। जीवित माँ बाप कि सेवा करो यह जीवन भर सत्य कि राह पर लोगो को बताया गरीब और सभी जाती सप्रदाय को धर्मशाला निर्मान किया जनहित के लिये बहुत बडा त्याग किया ऐसे महान संत गाडगे बाबा कि जयंती शुभ अवसर पर गाडगे बाबा के प्रतीमा को सा.बा.उपविभागीय कार्याल के उपविभागीय अभियंता मा.राजेश जी एकडे ईन्होने पुष्पहार अर्पण किया अभिवादन किया तथा बाबा के जीवन पर विचार प्रकट किया उन्होंने कहा के एसे महान संत के विचार धारा पर चलना यही सही मानवता भक्ती है यही विचार हि राष्ट कि ऊन्नती कर सकते है जिस विचार कि युवा पीढ़ी को जरुरत है तथा गजेद्र सिंह राजपूत शाखा अभियंता ने भी बाबा कि प्रतिमा को पुष्प अर्पण किया अभिवान किया जगन दंडगे गायक वाड तेजराव बिबे कनिष्ठ लिपिक संजय तेलकर, सुरेश मेमाने चालक मीनाक्षी बनसोडे, सुनील गदद्रकर, धनराज जेऊघाले सभी ने गाडगे बाबा के प्रतिमा को पुष्प अर्पण करते हुए अभिवादन किया।

भारत विमर्श भोपाल म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.