सतना एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूंका पुतला
1 min read
सतना – शिक्षा का निजीकरण, बेरोजगारी एवं छात्रवृत्ति के मुद्दे को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सेमरिया चौराहे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अभिषेक सिंह मांडू ने कहा कि लगातार हो रहे शिक्षा का निजीकरण, बेरोजगारी और छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं आना शिवराज सरकार की मानसिकता को दर्शाता है की पढ़ेगा इंडिया न बढ़ेगा इंडिया। शिक्षा व्यवस्था पूर्णरूपेण चौपट हो गई है। शिक्षा पर सुधार की बजाय सूबे के मुखिया निजीकरण पर उतारू हैं। जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश भर में अभियान चलाकर सरकार को जगाने का प्रयास निरंतर जारी है। पुतला दहन में अभिनव चौरसिया, दीपक तिवारी, गौरव सिंह जाखी, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०