May 18, 2024

नासेर्प संगठन के वेवीनार में मुख्य अतिथि भजन सम्राट अनूप जलोटा ने रखें अपने विचार

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- लखनऊ भारत के समस्त दिब्यांगो की उच्च शिक्षा व पुनर्वास के रोजगार लिए। संस्थापित एशिया के एकमात्र समवेत जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय के आजीवन कुलाधिपति जी के संरक्षकत्व व आशिर्वाद से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में कार्यरत राष्ट्रीय संगठन नासेर्प के बैनर तले एक ऑनलाइन वेबीनार विषय भारत मे विशेष शिक्षकों का योगदान और विशेष शिक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भजन सम्राट, पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त श्री अनूप जलोटा जी ,मुंबई ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के पहचान में गुरु – शिष्य परंपरा और साथ ही साथ समाज के धनात्मक संचरण में गुरु के ज्ञान के महिमा को श्रद्धा- पूर्वक नमन करते हुए अपने आध्यात्मिक स्वर के माध्यम से भावनाओं को अभीसिंचित कर संगठन की नर- सेवा नारायण सेवा के संकल्प को साकार स्वरूप हेतु आश्वासित किया। उन्होंने पूज्य जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य जी के वैदुष्य,अद्भुत मेधा शक्ति को प्रणाम किया। और नासेर्प संगठन द्वारा किये जा रहे विशेष शिक्षकों के क्षेत्र में प्रयासों की सराहनीय कार्य, कदम बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री आर० पी० मिश्रा,कुलसचिव , जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय ,चित्रकूट ने कहा कि बहुत बडा सौभाग्य है कि आज कार्यक्रम में संगीत सुर साधना के बादशाह अनूप जलोटा जी ने कार्यक्रम में आनलाईन जुडकर अपनी कृपा ,मार्ग दर्शन दिया है। जो इन विशेष शिक्षकों, प्रोफेशनल, रिहैबिलिटेशन के क्षेत्र में कार्य रत बंधुओं को निराश नहीं होना चाहिये ।आपकी समस्याओं का समाधान जल्द ही होगा। आपने अपने लगभग 20 सालो की दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व पुनर्वसन हेतु जो संकल्प लिया है वह जल्द पूरा होगा। आपको मोटीवेशन की आवश्यकता है। जीवन में भरोसा रखेंगे तो सभी कार्य आसानी से होगा। श्री आर पी मिश्रा ने कहा कि नासेर्प संगठन आने वाले समय मे अधिक सफलता प्राप्त करें यही इच्छा व. शुभकामनाएं देते है। संगठन को सभी स्तर पर हर सहयोग की इच्छा भी व्यक्त की। वक्ताओं के क्रम में नासेर्प संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री अभय प्रकाश श्रीवास्तव,श्री एस० पी०मिश्रा पीआरओ ,दिब्यांग विश्वविद्यालय ,चित्रकूट व नासेर्प उपाध्यक्ष , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री चंद्रभान द्विवेदी ने अपनी विशेषज्ञता ,संगठन के प्रति जिम्मेदारी, विशेष शिक्षकों का नियमन, प्रोफेशनल का भविष्य , भविष्य निर्माण में अच्छी तरह से कैसे कैसे रोडमैप तैयार किया जा सकता है चर्चा की। सांकेतिक भाषा अनुवादक के रूप में श्री पंकज शर्मा, शेफाली सिंह ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में नागेंद्र पांडेय व मुक्ता सिंह द्वारा समवेत रूप से संचालित किया गया। आयोजक मंडल में अरविन्द कुमार, भानिमा शर्मा, सुनील दीक्षित व पूरी चक्रवर्ती ने अपनी भूमिका अदा की । आनलाइन कार्यक्रम की सफलता मे विशेष सहयोग श्री अपूर्व द्विवेदी ने दिये।आनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि , वक्ता गण, विशेष शिक्षकों, प्रोफेशनल ,अभिभावकों, मीडिया बंधुओं, छात्रों, समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन श्री राम प्रवेश तिवारी द्वारा किया गया। उक्त आशय की जानकारी पीआरओ एस० पी० मिश्रा ने दी।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.