ब्रेकिंग न्यूज- ग्रामीण जूझ रहे पानी की किल्लत से
1 min read
चित्रकूट- नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 ग्राम पथरा के ग्रामीण पिछले कई महीनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, लोगों पानी पीने तक नही मिल पाने के कारण ग्रामीणों ने पंप चालक को गाली गलौज भी किया। इस विषय में जब हमारे द्वारा पंप चालक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों से मोटर खराब है जिसके कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा लिखित रूप से चित्रकूट जल प्रदाय में इंजीनियर आशीष द्विवेदी को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई साथ ही यह भी जानकारी मिली की जो पुरानी पानी टंकी बनी हुई है वह जर्जर अवस्था में है अगर मेरे द्वारा रात में पानी उस टंकी में भर दिया जाता है और सुबह तक वह पानी बहकर खाली हो जाती है जबकि वहीं एक नवीन पानी टंकी का निर्माण भी किया जा चुका है लेकिन वह पानी टंकी अभी तक चालू नहीं की गई है। अब सवाल यह है कि उस पानी टंकी को चालू करने के लिए किसका इंतजार किया जा रहा है जिससे कि पानी की किल्लत को दूर किया जा सकता है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०