चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव हुए दोषी करार
1 min read
रांची- चारा घोटाला डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले लालू यादव दोषी करार, 18 को सजा का ऐलान। लालू के खिलाफ यह पांचवां एवं अंतिम मामला है, जिसमें फैसला आ गया है। इससे पहले सीबीआई कोर्ट उन्हें चाईबासा के दो, देवघर और दुमका के एक-एक मामले में पहले ही सजा सुना चुकी है। इन मामलों में सजायाफ्ता लालू फिलहाल जमानत पर हैं। अब उन्हें डोरंडा कोषागार मामले में दोषी भी करार दिया गया है और उन्हें तत्काल न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा जाएगा। इस मामले में 75 लोगों को दोषी करार दिया गया है. जबकि 24 लोगों को दोषमुक्त कर दिया गया। लालू प्रसाद इस मामले के मुख्य आरोपी हैं।
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०