क्या गठित समिति माँ मंदाकिनी को बचाने में होगी सफल?
1 min read
चित्रकूट- धर्मनगरी चित्रकूट की पवित्र नदी में मंदाकिनी को बचाने एवं जीर्णोद्धार करने में लगा चित्रकूट प्रशासनिक अमला मंदाकिनी को अविरल प्रवाह बनाने के लिए तीन समितियों का गठन भी किया गया लेकिन माँ मंदाकिनी नदी में जगह जगह पर नेचुरल स्विमिंग पूल बनाकर पानी को रोका गया साथ ही देखा गया कि आरोग्यधाम, पंजाबी भगवान, कांच मंदिर, मध्यप्रदेश पर्यटक बंगला के गंदे नालियों का पानी मंदाकिनी नदी में ही जा रहा है जिससे कि मां मंदाकिनी प्रदूषित हो रही है स्वच्छता के नाम पर समाजसेवियों के द्वारा बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोगों के ही द्वारा मंदाकिनी के प्रवाह में अवरोधक बने हुए हैं, अब देखना यह है कि मां मंदाकिनी को अविरल प्रभाव बनाने में कहां तक सफल होते हैं और जिन लोंगो के द्वारा मंदाकिनी को जगह जगह पर रोका गया है उन पर क्या कार्रवाई होती है?
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०