July 10, 2025

विश्व कैंसर दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली

1 min read
Spread the love

सतना- विश्व कैंसर दिवस को लेकर सतना के जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक अवधिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुन: जिला अस्पताल आकर समाप्त हुई। रैली में शामिल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राओं ने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने कैंसर की बीमारी व उसके रोकथाम के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर डॉक्टर एके अवधिया ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए बेहतर खान-पान और रहन- सहन के साथ समय रहते इलाज से इस बीमारी से बचा जा सकता है। कैंसर से डरने की नहीं, बल्कि इससे लड़ने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में अत्याधुनिक तकनीकों व बेहद कारगार दवाओं के आने से कैंसर का इलाज संभव हो गया है। कैंसर के कई रूप और प्रकार हैं। ज्यादातर लोगों को कैंसर होने के समय लक्षणों का पता नहीं चलता, जिसके चलते वह उसका इलाज भी नहीं करा पाते। साथ ही कहा कि लोग स्वाद के चलते ऐसे व्यंजनों को खाना पसंद करते हैं जो कि उनके शरीर के लिए बेहतर नहीं होते। लोग फास्ट फूड और मसालेदार व्यंजनों को छोड़कर एक नैचुरल खान-पान की तरफ बढ़ें और कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से बचें।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *