सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक की हुई मौत
1 min read
सतना- सिविल लाइन क्षेत्र स्थित भाद के पास हुआ सड़क हादसा, रैगाँव चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक की हादसे में हुई मौत, स्कूटी से कोठी की तरफ जा रहा था पुलिस कर्मी ,बस ने मारी थी ठोकर मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारी। सतना में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा हैं अमरपाटन रोड में हादसे के बाद सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित भाद के पास शुक्रवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया।जिसमे अज्ञात बस ने स्कूटी सवार पुलिस कर्मी को ठोकर मार दी और पुलिस कर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी ,हादसे के बाद घटना स्थल का मुआयना करने सतना एस पी धरम वीर सिंह खुद पहुँचे ।सी एस पी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मृत पुलिस कर्मी एस एल मरावी रेगाँव चौकी में पदस्थ था जो सतना में बिभागीय कार्य के बाद वापस रेगाँव चौकी जा रहा था जहां कोठी रोड भाद के पास अज्ञात बस ने ठोकर मार दी जिसमें प्रधान आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गयी है। वही पुलिस अधिकारी एवम सिविल लाइन थाना प्रभारी हादसे की जाँच विवेचना में जुट गये।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०