विपणन केंद्र में खाद्य की मारामारी पर किसानों ने किया हंगामा
1 min read
सतना- सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत विपणन केंद्र यूरिया खाद की मारामारी को लेकर किसानों ने किया हंगामा, आपको बता दें कि दूरदराज इलाके से आए किसानों ने विपणन केंद्र में खाद ना मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया, इसके बाद मौके पर जिला एव पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को शांत कराया गया, वही तहसीलदार बीके मिश्रा ने किसानों को समझाइश दी और खाद वितरण के लिए पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया गया, किसानों के माने तो दूरदराज इलाके से आए किसान खाद के लिए सुबह से लाइन में लग जाते हैं और शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी खाद नहीं मिलती, जिसकी वजह से उनकी फसलें खराब हो रही है और ऐसे में उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०