तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर महिला को कुचला,महिला की हुई दर्दनाक मौत
1 min read
सतना- के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत उठवा टोला के पास तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक mp19 ha 4413 ने मजदूर महिला सुमितिया कोल को रौदा, महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, आपको बता दें कि महिला शासकीय की नाली निर्माण कार्य संविदाकार तरुण दत्ता कार्य में मजदूरी का काम कर नहीं थी और सिर में सीमेंट रखकर पैदल जा रही थी, इसी दौरान सतना नदी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया और महिला की मौत दर्दनाक हो गई, स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम, घंटों से लगा जाम, मौके पर जिला एवं पुलिस प्रशासन भारी संख्या में मौजूद, परिजनों को समझाएश दी जा रही है।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०