April 29, 2024

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

1 min read
Spread the love

सतना- जिले में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया । पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली । समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री वर्मा ने सफेद सुसज्जित जिप्सी में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और रिजर्व इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा के साथ परेड का निरीक्षण किया । समारोह में विशेष सशस्त्र बल , जिला पुलिस बल एवं नगर सेना ने आकर्षक मार्च पास्ट एवं हर्ष फायर किया । जिले के मुख्य समारोह में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ठीक प्रातः 9 बजे राष्ट्रगान की धुन के बीच ध्वजारोहण किया । उन्होंने शांति और समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे भी मुक्त आकाश में विचरण के लिए छोड़े । परेड में विशेष सशस्त्र बल , जिला पुलिस बल और होमगार्ड की कुल 19 प्लाटूनें शामिल रहीं । परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा ने किया । समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया । सशस्त्र बल की टुकड़ी ने राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया । मार्च पास्ट के बाद शासन की महत्वपूर्ण योजना एवं विकास कार्यक्रमों का सचित्र चित्रण करती 10 आकर्षक झांकियां भी निकाली गई।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.