May 4, 2024

बल्लेबाज अरबाज उद्दीन को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया

1 min read
Spread the love

भोपाल- रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्राफी 2022 के कार्पोरेट ग्रुप के ग्रुप बी के दूसरे क्वालीफायर मैच फगीटो मावेरिक्स विरुद्ध ईएमएल के मध्य खेला गया। आज टास जीतकर फागीटो मावेरिक्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ईएमएल के बल्लेबाज अरबाज उद्दीन के 69 गेंद पर 110 रन, सुमित तनेजा के 36 गेंद पर 66 रन और जैद के 9 गेंद पर 16 रन की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। फगीटो मावेरिक्स के गेंदबाज हर्षवर्धन ग्वाले ने चार ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट, शुभम जोशी ने 4 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट और शरद जायसवाल ने 1 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब हो पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फगीटो मावेरिक्स के बल्लेबाज पुष्पेंद्र सिंह के 23 गेंद पर 48 रन, सचिन सतभैया के 32 गेंद पर 47 रन और अनुमय के 35 गेंद पर 47 रन की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। ईएमएल के गेंदबाज अरबाज उद्दीन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट, शोएब अख्तर ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट और शिवम चतुर्वेदी ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट झटके। ईएमएल अपना क्वालीफायर मैच 23 रनों से जीत कर फाइनल में प्रवेश की। फाइनल मैच में ईएमएल का मुकाबला अलीशा इंटरप्राइजेज के साथ 25 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे आरएनटीयू ग्राउंड पर होगा। ईएमएल के ऑलराउंडर अरबाज उद्दीन को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय के आफिसर वीरेंद्र मीणा के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया।

भारत विमर्श भोपाल म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.