May 5, 2024

माधवगढ़ किले के जीर्णोद्धार की कवायद प्रारंभ

1 min read
Spread the love

सतना- पिछले कई वर्षों से बदहाल अवस्था में पडे माधवगढ़ किले के जीर्णोद्धार की कवायद प्रारंभ हो गई है। माधवगढ़ किले को पर्यटन का रूप देने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने किले का भ्रमण किया। कलेक्टर ने किले के आसपास के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डाॅ. परीक्षित राव, एसडीएम सिटी सुरेश जादव, तहसीलदार बीके मिश्रा उपस्थित रहे। गौरतलब है कि माधवगढ़ किला को हेरीटेज के रूप में विकसित किया जाना है। रीवा रोड पर टमस नदी के किनारे एक महलनुमा जर्जर भवन लोगांे को ध्यान खींचता है। इसकी स्थानीय पहचान माधवगढ़ किले के रूप में है। यह अपनी बनावट व इतिहास को लेकर आकर्शण का केंद्र रहा है। अब मप्र पर्यटन निगम इसे हैरिटेज होटल मंे विकसित करने की योजना बनाए हुए है। इसे रीवा रियासत के महाराजा विश्वनाथ सिंह जूदेव ने बनवाया था। इसका उपयोग सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था। विद्रोहियों व दुश्मनों से बचाने के लिए इसका निर्माण कराया गया था। यहां सैन्य युद्ध के उपयोग होने वाले हाथी व घोड़े को रखा जाता था और बड़े पैमाने पर सैनिक भी तैनात रहते थे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.