July 9, 2025

सबसे साफ संस्थाओं के प्रमुख और प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

1 min read
Spread the love

सतना- नगर निगम द्वारा कार्यालयों, होटलों, स्कूलों, व्यापारिक संस्थानों के बीच स्वच्छता को लेकर अलग-अलग वर्गों में आयोजित कराई गई प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल करने वाले संस्थान प्रमुख और प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा के निर्देश पर नगर निगम सतना द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के अनुक्रम में स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता का आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें शहर के विभिन्न संस्थाओं से आवेदन प्राप्त हुये थे। इन आवेदनो का निगम की गठित समिति द्वारा स्वच्छता रैंकिंग के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार अवलोकन किया गया एवं परिणाम जारी किये गये। इन परिणामों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले संस्थानों और उनके प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल वर्ग में द लवडेल को प्रथम, काॅलेज वर्ग में विट्स इंजीनियरिंग को, अस्पताल वर्ग मंें जिला अस्पताल को, कार्यालय वर्ग मंे स्मार्टसिटी कार्यालय, मार्केट एसोसिएशन मंे पन्नीलाल चैक और होटल वर्ग में ओम रिसाॅर्ट को प्रथम स्थान मिला। इस मौके पर निगम के उपायुक्त भूपेन्द्र राव परमार, एसबीएम नोडल आॅफीसर अरूण तिवारी, सहायक यंत्री सिद्धार्थ सिंह, राजस्व अधिकारी दिनेश त्रिपाठी एवं उपयंत्री शिप्रा सिंह ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *