एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
1 min read
सतना- कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच काॅलेजों में छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं आॅफलाइन संचालित कराई जा रही है, ऐसे में उन्हें कोरोना संक्रमित होने का डर बना हुआ है। काॅलेजों में परीक्षाएं आॅनलाइन कराए जाने की मांग को लेकर गुरूवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस चैराहे पर मप्र के शिक्षामंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान स्थिति कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झडप भी हुई। इस दौरान जैसे ही एनएसयूआई के कार्यकर्ता पुतला दहन की कोशिश करने वैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर दिया था। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बोल रही है कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ रहा है। इसलिये विद्यार्थियांे की परीक्षाएं आॅफलाइन की जगह आॅनलाइन कराई जाए।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०