कमल युवा महोत्सव का हुआ आयोजन
1 min read
भोपाल- कमल युवा खेल महोत्सव के आयोजक संदीप पटेल द्वारा हरदा में दो दिवसीय स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसके विजेता रहे प्रथम स्थान पर इरफान, द्वितीय स्वप्निल दुबे एवम तृतीय मोहसिन खान। प्रतियोगिता में 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण में विधायक प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, पार्षद हिमांशु सावरे, अमन बेड़ा, अनिस खान आदि मौजूद रहे।
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०