July 9, 2025

कई सूत्रीय मांगों को लेेकर दवा एवं विक्रय प्रतिनिधियों की रास्ट्रव्यापी हड़ताल कल

1 min read
Spread the love

सतना- कई सूत्रीय मांगों को लेकर दवा एवं विक्रय प्रतिनिधियों की रास्ट्रव्यापी हड़ताल बुधवार को होगी। मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता के दौरान एमआर यूनियन सतना के अध्यक्ष आनंद पांडेय ने बताया कि देष में कार्यरत लगभग तीन लाख से अधिक दवा एवं विक्रय प्रतिनिधि जो कि संगठन व असंगठित क्षेत्र एवं दूसरे अन्य उद्योगों में स्थाई या प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत है। उनकी मांगों को लेकर दवा एवं विक्रय प्रतिनिधि 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे। प्रमुख मांगों में दवाओं के दाम कम कर इन्हें जीएसटी मुक्त करो, स्वास्थ्य क्षेत्र का निजीकरण बंद कर स्वास्थ्य क्षेत्र में जीडीपी का 5 प्रतिशत खर्च सुनिश्चित किया जाये। इसके अलावा दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई जाए व महिला दवा एवं विक्रय प्रतिनिधियों के लिये 6 माह का मातृत्व अवकाश सुनिश्चित किया जाये सहित अन्य मांगें शामिल है। आनंद पांडेय ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान के कोविड आपदा के संकट ने केंद्र एवं राज्य सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाल स्थिति को देश ही नहीं बल्कि विश्व के सामने ला दिया है। जहां दवाओं, अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन इत्यादि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लाखों लोग कोविड से जान गवां बैठे है। इस दौरान मास्क, पीपीई किट, कोविड के लिये आवश्यक दवाईयां का निर्यात किया जाता रहा एवं उनको टैक्स फ्री करने के बजाय जीएसटी बढ़ा दिया गया।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *