फुटबॉल ट्रॉफी पर इनविजिबल का कब्जा
1 min read
भोपाल- बेस्ट शॉट कोहे फिजा पर खेली गई डॉ० शफ़क़त मो०खान फुटबॉल ट्राफी पर इनविजिबल का कब्जा आज खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले दोनों टीमें ने 3,3 गोल दागे मैच के 10 वे मिनट निविंसीबले की ओर फ़ैज़ 1 उसके बाद 17 वे drz के हितेश गोल मारकर टीम को 1,1 की बराबरी पर ला दिया दोसरे हाफ़ में drz के फैसल ने 2 गोल करके अपनी टीम को 3,1के स्कोर पर खडा कर दिया लेकिन इन्विंसीबले के यमन गोल करके स्कोर 3,2 कर दिया मैच के आखरी मिनटों में इन्विंसीबले फ़ैज़ एक और गोल किया टीम 3,3 की बराबरी पर आ गई बाद में पैनल्टी से फैसला हुआ वो भी बराबरी पर रहा फिर सुद्देन डेथ इन्विंसीबले के गोल कीपर तेजस गोल रोक कर फाइनल मुकाबला जिताया 1विजेता इन्विंसीबले,2 उप विजेता trz ,फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच तेजस , बेस्ट गोल कीपर,याह्या उस्मानी,बेस्ट,दिसिपीलिंन टीम ksf, गोलडन बूट फ़ैज़,बेस्ट डिफेंडर ,मूसा आलम,पुरुस्कार वितरण सीमा खान और शमशुल हसन फ़ायज़ सुल्तान ने किया इस मोके पर आदिल ,सुमेर आज़म खान मौजूद थे अतिथि का स्वागत टूर्नामेंट के सचिव फ़ाइज़ उस्मानी ने किया।
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०