May 5, 2024

कोरोना वारियर्स की दीवारों में उकेरी जा रही पेंटिंग

1 min read
Spread the love

सतना- कोरोना संक्रमण से बचाव और इलाज के लिये कोरोना वारियर्स का विशेष योगदान होता है। चाहे वह पिछले लाॅकडाउन का समय हो या फिर मौजूदा कोरोना की तीसरी लहर सभी हालातों से लोगों को संक्रमण से बचाने के लिये कोरोना वारियर्स का एक अलग ही योगदान है। अस्पताल में चाहे डाॅक्टर, नर्स हो या फिर पुलिस और मीडिया। ये सभी कोरोना वारियर्स के तहत अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है। ऐसे में इन्हें सम्मान के तौर पर नगर निगम द्वारा शहर की सरकारी दीवारों पर इनकी पेंटिंग बनवाई जा रही है। शहर के प्रेमनगर अंडरब्रिज, सेमरिया चैराहा स्थित फलाई ओवर की दीवारों पर इन सभी कोरोना वारियर्सो की पेंटिंग बनाकर सम्मानित किया गया। नगर निगम कमिश्नर तन्वी हुड्डा की इस पहल की शहरवासियों ने जमकर तारीफ की है। शहरवासियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव और इस वायरस की चपेट मंे आए हुए मरीजों को ठीक करने में इन लोगांे का सबसे बडा हाथ है। इसके अलावा इस पहल की शुरूआत इसलिये की गई है कि लोग आते-जाते इस पेंटिंग को कोरोना संक्रमण से बचें और जागरूक होकर दूसरे को भी जागरूक करें।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.