मजनुओं पर चला पुलिश का डंडा,सिखाया गया सबक
1 min read
सतना- इंदिरा कालेज के आसपास रोजाना आवारा मजनुओं का जमाबड़ा लगा रहता हैं और कॉलेज में पड़ने वाली छात्राओं के साथ छींटाकशी करते हैं जिससे कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं आने जाने में डरती है। उन आवारा मजनुओं को सबक सिखाने के लिये आज नगर पुलिश अधीक्षक महेंद्र सिंह अपने दल बल के साथ और साथ में सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी और महिला थाना प्रभारी केश कली साकेत ने कॉलेज के पास घूम रहे आवारा किस्म के लड़कों को पकड़ कर समझाइस दी और दुबारा ना दिखने की बात कही ,वही पुलिश ने कई लोगो को पकड़ कर थाने भी ले गई , वही नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने कहा कि अब ये कार्यवाही रोजाना चलेगी और आवारा असामाजिक तत्व को सबक सिखाया जाएगा।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०