December 13, 2025

शिक्षा बचाओ देश बचाओ के देश व्यापी अभियान के तहत एनएसयूआई ने किया घेराव

1 min read

सतना- आज छात्रो की मांगों को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के आदेशानुसार महाविद्यालय का  घेराव विधानसभा अध्यक्ष आनंद पांडेय बगहा, संभागीय समन्वयक गौरव सिंह जाखी के नेतृत्व में किया गया जिसमे छात्रों ने
महाविद्यालय में बन रहे पार्क को महाविद्यालय के छात्रो के लिए निःशुल्क किया जाना सुनिश्चित किया जाय एवं पार्क का गेट अंदर से हो और महाविद्यालय प्रबंधन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाय/ महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा यदि पार्क  को नगर निगम प्रशासन को दिया जावेगा तो एनएसयूआई  महाविघालय प्रशासन के ऊपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर मुकदमे की मांग करेगी,
महाविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था के हाल बेहाल है प्रबंधन से आग्रह है कि 15000 छात्रो की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस चौंकी बनाई जाए,
महाविद्यालय की गोपनीय व्यवस्था चरमराई हुई है जिससे लेकर छात्र काफी परेशानी का सामना करते है गोपनीय व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाय,
हाल ही में जारी किए गए रिजल्ट में छात्रो की कॉपी जमा होने के बाबजूद भी फेल/ATKT कर दिया गया है अतः संबंधित विभाग से संपर्क कर छात्रो को पास किया जाय , महाविद्यालय के कक्षाओं के अंदर राजनैतिक सदस्यता अभियान पर तुरंत रोक लगाने का कष्ट किया जाय ,महाविद्यालय में मेन गेट से लेकर महाविद्यालय परिषर तक कैमरे की व्यवस्था तत्काल करवाई जाए अगर ऐसा नही होता तो पुनः आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी ।।
उक्त मांगे अगर सात दिवस के अंदर पूरी नही की जाती है तो एनएसयूआई पुनः सड़क पर चक्काजाम करेगी जिसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रबंधन या प्रशासन की होगी।इस आंदोलन में
,nsui उपाध्यक्ष शिवांजय ,सिंह, अअभिषेक छोटा बगहा मानस पांडे बगहा विजय यादव छात्र नेता अंजनी यादव देव पांडे अनुज गोलू रिंशू  नित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *