जलवर्धन पेयजल पाइप लाइन टुटी,कई दिनो से बह रहा पानी,लोग परेशान,
1 min read
सतना- बाणसागर कॉलोनी में पिछले 5 दिनों से जलबर्दन पेयजल पाइप लाइन टूटने की वजह से रोजाना हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों के घर में पानी घुस रहा है, वहते पानी से लोग आना जान कर रहे हे, घरो के सामने पानी के भराव से लोग परेशान हैं, इसकी शिकायत भी लोगो ने की, मगर कोई ध्यान देने वाला नहीं है नगर निगम के अधिकारियो को इस बात की सूचना भी दी गई हैं मगर कोई भी कारबाही अभी तक नही की गई हैं ।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०