कमल युवा खेल महोत्सव अपने चरमोत्कर्ष पर
1 min read
भोपाल- हरदा जिले के खिरकिया मे फुटबॉल खेल प्रतियोगिता की धूम रही है। खिरकिया में आज फुटबॉल का मैच खेला गया । अंडर-17 बालक ग्रुप मे डीएफए हरदा वर्सेस एन यूएफसी हरदा के बीच खेला गया। जिसमें 0-3 यूएफसी हरदा जीता।
इसी के बाद दूसरा मैच अंडर-19 खेला गया । एनयूएफसी हरदा और बीएफ एफबी हरदा के बीच हुए मैच में एनयूएफसी हरदा एक गोल से जीता।
वही दूसरी ओर हरदा जिले के खिरकिया में आज कराटे का मैच खेला गया ।जिसमें सभी वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।45 खिलाड़ियों ने मैच खेला। आज के मैच शुरू होने से पहले खेल मैदान पर हरदा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल, हरदा डिग्री कॉलेज डायरेक्टर गिरीश सिंहल, सरकारी अधिवक्ता संजय गौर विपिन सोनकर ,बोहरा समाज के युवा , मंडी के व्यापारी
डॉ पवन सोमानी ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उनका उत्साहवर्धन किया।
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०

