July 13, 2025

चित्रकूट अमावस्या मेले में 7 कार्यपालिक मजिस्टेटों की तैनाती

1 min read
Spread the love

सतना- के प्रसिद्ध धर्मस्थल चित्रकूट में नववर्ष 1 जनवरी के अवसर पर एवं 2 जनवरी को आयोजित अमावास्या मेले में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये उपखंड मजिस्टेट मझगवां पीएस त्रिपाठी ने शांति, कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने 7 कार्यपालिक मजिस्टेटों की तैनाती की है। प्रत्येक कार्यपालिक मजिस्टेट को मेला ड्यूटी के दौरान सहयोग प्रदान करने दो-दो पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। संपूर्ण मेला क्षेत्र को 8 जोन में विभक्त किया गया है।
जारी आदेशानुसार प्रथम जोन (प्रदक्षिणा द्वार राम मोहल्ला) में प्रभारी तहसीलदार नितिन कुमार झोड़, द्वितीय जोन (प्राचीन मंदिर) में प्रभारी तहसीलदार अजीत तिवारी, तृतीय जोन (मेला कंट्रोल रुम) में नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, चतुर्थ जोन (भरत घाट) में राजस्व निरीक्षक प्रबुद्ध शुक्ला, पंचम जोन (हनुमान धारा) में राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र तिवारी, षष्टम् जोन (गुप्त गोदावरी) में राजस्व निरीक्षक डाॅ सुदामा प्रसाद एवं सप्तम जोन (सती अनुसुइया) में राजस्व निरीक्षक रामकुमार रावत की नियुक्ति कार्यपालिक मजिस्टेट के रुप में की गई है। अष्टम जोन (पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस) के लिए पटवारी रावेन्द्र सिंह एवं आशीष सिंह को नियुक्त किया गया है

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *