December 13, 2025

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री पहुंचे सतना

1 min read

सतना- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल आज सतना दौरे पर हैं, दोपहर एक बजे सतना एरोड्रम विमान द्वारा पहुंचे, जहां से वे सतना के नकटी सिंहपुर नागौद क्षेत्र के दौरे के लिए रवाना हुए, सीएम भूपेश बघेल का यह निजी कार्यक्रम बताया जा रहा है, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात चीत में पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश एवं केंद्र सरकार को घेरा ,साथ ही निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा किए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे पहले नकटी गांव स्थित देवी मंदिर पहुंचकर पूजा की उसके बाद एक राजस्थानी कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल हुए उसके बाद भी खैरुआ सरकार के नाम से विख्यात हनुमान मंदिर में दर्शन किये ।आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद इन देवस्थान में तीसरी बार मत्था टेकने पहुंचे हैं,, दौरे के दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव नियम के मुताबिक होना चाहिए, मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने चुनाव आयोग की बैठक बुलाई है, इस दौरान चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है जितनी भी संस्थाएं हैं उनकी ताकत कम की जा रही है,, इसके बाद सीएम भूपेश बघेल नागौद के लिए रवाना हुए और आज शाम वे सतना से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *