July 28, 2025

अपने ही घर में 4 साल से बंधक बनकर रह रहा है 20 घरों के परिवार ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

1 min read
Spread the love

सतना- नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 37मे यहां सरकारी नाले के किनारे बी एल स्कूल के पीछे साहू मोहल्ला गली नंबर 3 में आराजी नंबर 408 में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना सहित करीब 20 परिवार,घर बनाकर रहते हैं,इन परिवारों ने जब जगत किशोर साहू,राम किशोर साहू एवं सुखविंदर किशोर साहू के पिता सौखी लाल साहू से जमीन जमीन खरीदा था तब पूर्व में 12 फीट का रास्ता देकर जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी तब तीनों भाइयों ने जमीन बंटवारा नहीं था बटवारा होने के बाद राम किशोर साहू और सुखविंदर किशोर साहू अपने अपने हिस्से की आराजी से 4 – 4 फुट जमीन छोड़कर रास्ता देने की तहसील, एसडीएम कोर्ट में भी आवेदन दिया था, रजिस्ट्री मे रोड दर्ज है,लेकिन जगत किशोर साहू और उनके 4 पुत्र केवल राम ,बलराम ,रंजीत और मंजीत साहू अपने हिस्से की आराजी से आम रास्ता देना मना कर दिया और पूर्व में आराजी में दर्ज आम रास्ते पर बाड़ी लगाकर रास्ता बंद कर दिया,जिससे परिवारों का घर से निकलना बंद हो गया है । बच्चे महिलाएं घरों में बंधक बनकर रहते हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं ,कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल तक नहीं ले जाया जा सकता है, मरणासन्न जिंदगी जी रहे हैं । इसी पीड़ा के चलते कई परिवार घर छोड़ कर चले गए और जो रह रहे हैं वह अगल बगल की दीवारों व घरों की छत में सीढ़ी लगाकर उस पर आम रास्ते पर जाते हैं ।इस विकराल समस्या की शिकायत निगमायुक्त, एसडीएम हल्का पटवारी एवं सीएम हेल्पलाइन तक में की गई है लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई और कार्यवाही नहीं हुई । जिसके चलते आज भी यह परिवार बंधक की तरह जीवन गुजर बसर करने को मजबूर है। एक बार पुन: आज जिला कलेक्टर के पास फरियाद लेकर वहां के रहवासी पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान कमलेश साहू,दिनेश कुमार साहू,बाल कृष्ण साहू,बालक दास साहू,पूजा साहू,प्रदीप साहू,अशोक जायसवाल,अशोक विश्वकर्मा,लल्लू साहू,केशकली साहू,चंदा साहू आदि लोग शामिल रहे।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *