म०प्र० निर्वाचन के प्रमुख कार्यक्रम तय
1 min read
भोपाल- उप चुनाव में निर्वाचित सदस्य सपथ लेंगे साथ ही सदस्यों की नामावली में हस्ताक्षर करेंगे और सभा मे अपना स्थान करेंगे जिनके नाम डॉ०शिवपाल यादव निर्वाचन क्षेत्र 45पृथ्वीपुर, कल्पना वर्मा 62 रैगाव, सुलोचना रावत 192 जीवट साथ ही निधन संबधी उल्लेख किये जाएंगे व वितरित सूची में सम्मलित प्रश्न पूछे जाएंगे एवं उनके उत्तर दिए जाएंगे। डॉ०नरोत्तम मिश्रा विधि और विधायी कार्य मंत्री भारत के संविधान अनुच्छेद 213 की अपेक्षानुसार मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अनुच्छेद 2021 पटल पर रखेंगें। पत्रों का पटल पर रखा जना है। अगस्त 2021 सत्र की स्थगित बैठकें 11 एवं 12 अगस्त 2021 की प्रश्नोत्तर सूचियां पटल पर रखा जाएगा।
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०