एकतरफा प्रेम के चलते युवक ने महिला को मारी गोली
1 min read
सतना- के कोठी कस्बे में महिला को सरेराह मारी गोली।महिला की हालत बनी नाजुक ।
सूत्रों की जानकारी के मुताबिक मामला एकतरफा प्रेम पसंग का बताया जा रहा हैं महिला की शादी के पहले से प्रेमी युवक मनोज द्विवेदी करता था परेशान ।महिला का मायका कैलाशपुर बताया जा रहा हैं।आज महिला कोठी किसी काम से आई हुई थी तभी पहले पीछा कर रहे एकतरफा प्रेमी मनोज द्विवेदी ने अपने एक साथी के साथ बीच बाजार महिला को गोली मार दी और फरार हो गया ।वही इस घटना की जानकारी कोठी पुलिश को दी गई जो तत्काल घटना स्थल में पहुँच कर घायल महिला को उपचार के लिए सतना भेजा गया , वही महिला की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रीवा रेफर कर दिया ।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०