July 5, 2025

अग्रणी महाविद्यालय के पियून पर हुए हमले को लेकर कार्यवाही करने के लिए एनएसयूआई ने सौपा ज्ञापन

1 min read
Spread the love

सतना-कोलगवां थाना क्षेत्र गहरानाला स्थित जिले के अग्रणी महाविद्यालय में मंगलवार की दोपहर आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने महाविद्यालय के अंदर घुसकर पियून विजय सिंह के ऊपर चाकू से हमला कर फरार हो, इस बात से आक्रोशित NSUI कार्यकर्ताओं ने कोलगवां थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान को महाविद्यालय प्रबंधन पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौपा, और कार्यवाही न होने पर आने वाली 20 तारीख सोमवार को महाविद्यालय के गेट की तालाबंदी करने की चेतावनी दी है, वही इस बारे में NSUI के संभागीय समन्वयक गौरव सिंह परिहार का आरोप है कि महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसकी वजह से आये दिन यहाँ मारपीट, गोली, एवं चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं, इसके लिए महाविद्यालय प्रबंधन को कई बार इस बारे में शिकायत पत्र दिया गया, और महाविद्यालय के पास एक पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की लेकिन महाविद्यालय प्रबंधन मौन हैं।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *