न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया
1 min read
सतना – सिविल लाइन स्थित जिला न्यायालय परिसर में आज विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 11 दिसम्बर शनिवार को जिला न्यायालय में आज नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, नेशनल लोक अदालत के लिये 42 खंडपीठों का गठन किया गया, नेशनल लोक अदालत में न्यायालयीन लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों एवं बैंक, विद्युत, श्रम, जलकर संपत्तिकर आदि प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित सभी प्रकार के मामले निराकरण के लिये रखे जायेंगे, इसके साथ ही चेक अनादरण के मामले, विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना, ब्याज, अधिभार एवं सिविल दायित्वों में छूट संबंधी प्रकरणों का आपसी सौहार्द पूर्ण निराकरण किया जायेगा।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०