July 8, 2025

बीएसएनएल कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन

1 min read
Spread the love

सतना- बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन सेंट्रल हेड क्वार्टर नई दिल्ली के निर्देशानुसार कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी लगाकर कार्य किया गया एवं दोपहर को भोजनावकाश के समय जोरदार प्रदर्शन किया गया ।यूनियन की माँग है कि लुधियाना (पंजाब) जिले के महाप्रबंधक द्वारा महिला कर्मचारियों का नियम विरुद्ध स्थानान्तरण किया जाता है और फिर उन्हें अपने चेम्बर में बुलाकर तरह तरह से प्रलोभन दिया जाता है उनका प्रलोभन अस्वीकार करने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है जिसकी शिकायत कई महिला कर्मचारियों ने उच्च प्रबंधन से की है परन्तु उच्च प्रबंधन उक्त पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठा है अतः आज यूनियन द्वारा काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया गया और उक्त महाप्रबन्धक के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग की गई मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी
प्रदर्शन में मुख्य रूप से योगेश शर्मा, देवराज मौर्य,विपिन चन्द्र द्विवेदी,तेज प्रसाद, मोहितेंद्र, बाला प्रसाद तिवारी सिंह,मोहम्मद ईसा खान,आर एस कुशवाहा, राजबली दुबे, आर के पाण्डेय, ताज मोहम्मद, टंटा लाल, सुंदर लाल कुशवाहा, आर के तिवारी,योगेंद्र श्रीवास्तव, छोटे लाल विश्वकर्मा, फूल चंद,उर्मिला सिंह आदि कर्मचारी उपस्तिथ रहे।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *