July 14, 2025

अधूरे फ्लाई ओवर के उद्घाटन को लेकर हंगामा

1 min read
Spread the love


सतना-  शहर में रीवा रोड पर पिछले कई वर्षों से निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के उद्घाटन को लेकर शहर में रविवार को जमकर हंगामा हुआ सपा जिलाध्यक्ष राजेश दुबे अपने समर्थकों समेत फ्लाई ओवर का उद्घाटन करने जा पहुंचे फ्लाई ओवर अभी अधूरा है लिहाजा इसका उद्घाटन करना जन सुरक्षा के लिहाज से उचित नही था इसलिए सुबह से ही वहां भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम,तहसीलदार और सीएसपी मौजूद थे जैसे ही सपा नेता दुबे वहां पहुंचे पुलिस ने उन्हें रोक लिया विरोध जताने आये राजेश दुबे सड़क पर ही लेट गए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उठा कर पुलिस वैन में लाद लिया
जिला अध्यक्ष राजेश दुबे ने फ्लाई ओवर निर्माण की कछुआ चाल पर नाराजगी जताते हुए विरोध स्वरूप 5 दिसम्बर को उसका उद्घाटन करने का ऐलान किया था तभी रविवार की सुबह से ही पुलिस उनके ऐलान को लेकर चौकन्ना हो गई थी। सीएसपी महेंद्र सिंह और आरआई सत्य प्रकाश के नेतृत्व में भारी पुलिस बल फ्लाई ओवर के एक छोर पर तैनात किया गया था एसडीएम रघुराजनगर,नायब तहसीलदार और राजस्व का अन्य अमला भी विरोध स्वरूप उद्घाटन करने आ रहे प्रदर्शनकारियों की प्रतीक्षा कर रहा था थोड़ी ही देर में सपा नेता राजेश दुबे ढोल नगाड़े बजाते अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया धक्का मुक्की शुरू हुई तो राजेश  दुबे सड़क पर ही लेट गए तभी पुलिस कर्मियों ने उन्हें सड़क से उठा कर टांग लिया और सीधे पुलिस वैन में लाद लिया उनके साथ आये समर्थक को भी गिरफ्तार कर लिए गया।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *