नगर निगम अतिक्रमण दस्ते ने पटवारी की मौजूदगी में जारी की नोटिस
1 min read
सतना- नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने शनिवार की दोपहर पटवारी की मौजूदगी में सिटी कोतवाली थाने के सामने से गौशाला चौक तक नाप जोख कि, अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिटी कोतवाली से गौशाला चौक तक 13 मीटर की सड़क का निर्माण और गौशाला चौक से नजीराबाद के आगे तक 20 मीटर की सड़क का निर्माण किया जाना है, जिसका टेंडर भी हो चुका है और काम भी चालू है, उन्होंने बताया कि आज सब को नोटिस जारी कर दी गई है, एक हफ्ते बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। अगर लोगो ने अतिक्रमण नही हटाया तो उनके ऊपर नगर निगम करवाई करेगा।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०