नगर परिषद सीएमओ ने जारी की नोटिस
1 min read
चित्रकूट- नगर परिषद चित्रकूट के रघुवीर मंदिर कामता नाथ तुलसी मार्ग में गेट का निर्माण किया गया था। जिसमे कामता नाथ पूर्वी मुखार बिन्द नाम लिखा जाना एसडीएम की सभा मे तय किया गया था। लेकिन सभी नियमों को दर किनार करके उस गेट में श्री सद्गुरु शिक्षा समिति एवं श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुण्ड नाम अंकित किया गया। हमारे द्वारा कई मर्तबा मझगवां एसडीएम एवं नगर परिषद सीएमओ को इसके बारे में अवगत भी कराया जा रहा है। आज सीएमओ के पी सिंह से इस विषय मे बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद के द्वारा सद्गुरु को नाम परिवर्तित करने के लिये नोटिस जारी की गयी है। अब देखना यह कि नोटिस का असर या नोटिस जाएगी कूड़ेदान में।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०