नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा कछुए की चाल
1 min read
सतना- कोलगवां थाना क्षेत्र रीवा रोड नेशनल हाईवे के बीच बीते 6 वर्षों से कछुआ की गति से चल रहा निर्माण कार्य, वही जिम्मेदार भी मौन बैठे हुए हैं, आज फ्लाई ओवर में टिन सेड का कार्य किया जा रहा है, जो कि बिना किसी सुरक्षा हो रहा है, और साथ ही टिन सेड का कार्य करने वाला कर्मचारी भी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कार्य करने में जुटा हुआ है, इन तस्वीरों देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि सीधे तौर पर ऐसा कार्य एक बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है, ऐसे में निर्माण विभाग की पूरी लापरवाही सामने आ रही है।वही इस फ्लाई ओवर को सतना सांसद ने 2021 में पूरा करने का जिले वासियों से वादा किया था पर अभी तक ये फ्लाई ओवर का काम चल रहा हैं और लगता हैं कि ये 2022 में भी पूरा नही हो पायेगा ।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०