July 12, 2025

सतना से 22 बसों के जरिए 11 सौ वनवासी भोपाल रवाना

1 min read
Spread the love

सतना- भोपाल के जम्बूरी मैदान में कल होने वाले जन जातीय गौरव दिवस सम्मेलन को लेकर आदिवासियों में गजब का उत्साह है। सतना जिले से 11 सौ वनवासी 22 बसों में बैठकर भोपाल रवाना हुए। आदिवासियों को भोपाल तक ले जाने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से 66 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
 15 नवम्बर को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में शामिल होने के लिए जिले के करीब 1100 आदिवासी आज भोपाल के लिए रवाना हुए। इसके लिए सरकार ने 22 बसों का इंतजाम किया है। रास्ते भर आदिवासियों का ख्याल रखने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के 66 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। गौरतलब है कि इस दिन देश प्रधानमंत्री भोपाल में आदिवासियों को संबोधित करेंगे। जानकारों ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल जाने वाले आदिवासियों को सीधे राजधानी नहीं ले जाया जाएगा। इसके लिए शासन ने रात्रि विश्राम के लिए कई नजदीकी शहरों को चिन्हित किया है। मसलन, सतना जिला से जाने वाले 11 सौ आदिवासियों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था विदिशा में की गई है। जिस दिन कार्यक्रम होगा उसी दिन सभी को भोपाल के जम्बूरी मैदान ले जाया जाएगा।

  आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *