December 13, 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना के नव प्रवेशित स्वयं सेवकों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

1 min read

सतना- राष्ट्रीय सेवा योजना के नव प्रवेशित स्वयं सेवकों का उन्मुखीकरण  कार्यक्रम का आयोजन शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में  प्राचार्य डॉ आर एस गुप्ता जी के निर्देशन में एवं जिला संगठक डॉक्टर क्रांति मिश्रा एवं कार्यक्रम  अधिकारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के नव प्रवेशित स्वंयसेवकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें स्वयंसेवकों को बैच एवं डायरी देकर उनको राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रवेश दिया गया| पूर्व जिला संगठन डॉक्टर ओपी राय ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, जिला संगठक डॉक्टर क्रांति मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयं सेवकों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर भास्कर चौरसिया ने नव प्रवेशित स्वंय सेवकों को आगाज देते हुए अनुशासन में अनुशासन में रहते हुए कार्यशैली करने की अपील की | नव प्रवेशित स्वंय सेवकों ने अपने सीनियर स्वयंसेवकों के साथ 2 घंटे श्रमदान करके महाविद्यालय में प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर नगर निगम की गाड़ी में डालकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ निरजा संचान, डॉक्टर सुशील शर्मा, डॉ संजय झा, डॉक्टर एन के भगत, डॉ रजनीश सिंह एवं कमांडर विपिन सेन, अभिलाष  मिश्रा, अतुल पांडे, नेहा साकेत, ज्योति कुशवाहा, पुष्पेंद्र वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *