कार सवार ने बाईक और साइकिल सवार को मारी टक्कर
1 min read
सतना- सिविल लाइन थाना क्षेत्र पन्ना रोड ने कार सवार ने बाईक और साइकिल सवार छात्र को मारी ठोकर, बाईक सवार गंभीर रूप घायल, उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्ना रोड में तेज रफ्तार कार क्र. mp 19 na 1069 ने पहले मोटर साइकिल सवार और उसके बाद साइकिल सवार स्कूली छात्र, और इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल, वही स्कूली छात्र प्रिंस बगरी को मामूली चोटे आई, प्रिंस पहुंचा सिविल लाइन थाने पर है, और कार चालक के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया, पुलिस मामला दर्ज कार चालक के तलाश में जुट गई है।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०