July 25, 2025

ब्रेकिंग न्यूज-सद्गुरु चिकित्सालय इलाज के नाम पर कर रहा धोखा-धड़ी

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड चिकित्सालय मरीजों से इलाज के नाम पर खुलेआम क़र रहा लूट। ऐसा ही मामला सामने आया है पीड़िता राजकुमारी पत्नी अशोक कुमार निवासी बैहार भरतकूप कर्वी उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह सद्गुरु चिकित्सालय में इलाज कराने पूर्व में आये थे, सद्गुरु के ही डॉक्टर के द्वारा उनकी पेट में पथरी बताया गया और ऑपरेशन के लिए सलाह दी गई। डॉक्टर के बोलने पर ही मरीज के द्वारा ऑपरेशन के नाम पर ₹32000 जमा कराया गया। पैसे जमा होने के बाद डॉक्टर ने ही जानकारी दी की पथरी नहीं है और ऑपरेशन भी नहीं होगा। जब मरीज के द्वारा पूछा गया कि पैसे तो ऑपरेशन के लिये जमा हो गए हैं अगर ऑपरेशन नहीं हुआ है तो हमारे पैसे वापस किया जाए, तब संस्था के द्वारा बोला गया कि पैसे तो वापस नहीं होंगे और कहीं भी पैसा वापस नही होता है। गरीब मरीज कर्ज और खून पसीने की कमाई लेकर पैसे जमा किए और और मरीज लाचार एवं व्यवश है। जहाँ श्री सद्गुरु सेवा संघ जानकीकुंड चिकित्सालय की तरफ से गरीब लोगों को गोद लेकर सेवा करने की बात करती है और वही दूसरी तरफ गरीब लोगों से ही पैसे ऐठने का काम कर रही है बता दें कि पर्चा के नाम पर ₹100 की वसूली की जाती है जबकि रणछोड दास जी महाराज जी के द्वारा हर गरीब की निःशुल्क सेवा करने का उद्देश्य था। लेकिन इलाज के नाम पर लोगों से लूटा जा रहा है। अगर किसी भी प्रकार की जांच हो तो उन पर अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है। सभी मशीनें संस्था में होने के बावजूद भी संस्था के द्वारा अल्ट्रासाउंड के लिए कर्वी उत्तर प्रदेश भेजा जाता है। अगर कोई इस समस्या को लेकर आवाज उठाता है तो उनके द्वारा अभद्रता से पेश आते हैं। मरीजों को सद्गुरु चिकित्सालय में मजबूर और विवश होकर वही अपना इलाज कराना पड़ रहा है। क्या सद्गुरु के द्वारा ऐसे ही गरीबों से लूट खसोट चलती रहेगी?

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed