3 दिन से लापता युवती की पड़ोसी के कुएं में मिली लाश,
1 min read
सतना – सिटी कोतवाली अंतर्गत धवारी इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 3 दिन से लापता युवती की लाश पड़ोसी के घर में बने कुएं में तैरती देखी गयी । आपको बता दे की गौतम परिवार की लड़की सोमवार की सुबह से लापता थी। जिसको पड़ोस रहने वाली महिला ने उस वक्त देखा जब वह घर से कुए में पानी भरने आई। उसने देखा कि पानी में किसी की लाश तैर रही है। उसने पड़ोसियों और परिवार वालों को बाताया औऱ पुलिस को जानकारी दी गयी ।पुलिस ने जब कुएं से लाश को निकलवाई तो पता चला कि यह वही लड़की है जो तीन दिन पहले लापता हुई थी।
सतना सिटी कोतवाली अंतर्गत धवारी गली नंबर एक में मंदिर के पीछे रहने वाले संतोष कुमार गौतम की पुत्री कनक गौतम 22 वर्ष ,18 अक्टूबर को घर से यह कह कर निकली थी कि वह अपनी बड़ी बहन के यह जा रही है। लेकिन दोपहर को जब उसको खाना खाने के लिए बुलाया गया तो वह घर मे नही थी।उसकी बड़ी बहन के यहां जाकर पूछा गया तो उसने बताया कि कनक तो यहां आई ही नही । उसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू कर दी । पास पड़ोस सहित रिस्तेदारो से जानकारी ली लेकिन लड़की का कही पता नही चला । रात करीब 12 बजे थक हार कर परिजन सिटी कोतवाली थाने गए जहाँ गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई । परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा रिपोर्ट लिखाने के तीन दिन तक कोई कार्यवाही नही की गई । फोन करने पर पुलिस द्वारा बार बार उपेच्छापूर्ण रवैया अपनाया गया।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०