August 26, 2025

राजमहल में मनाया गया भव्य जवारा उत्सव

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजमहल नायगाँव चित्रकूट में जवारा उत्सव भव्य रूप से मनाया गया। जगह-जगह से माताओ के दल एवं उनके जवारे राजमहल में पधारे । जिनमें ज्वाला देवी, अबला देवी, वनदेवी, बिजा सेन देवी अपने दल के साथ राजमहल में पधारकर अपना आशीर्वाद सभी को प्रदान किया। तदपरान्त लोगो के द्वारा सांग लेने का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमे बहुत सारे लोगो ने सांग (लोहै का भाला) लेके माताओ का आर्शीवाद प्राप्त किया। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र एक 10 वर्ष का बालक रहा जिसने सांग लिया और माताओ का आशीर्वाद प्राप्त किया। सांग लेते समय व्यक्ति के जीभ में सांग एक तरफ से दूसरी तरफ डाल दी जाती हैं लेकिन माता के आशीर्वाद से उन व्यक्तियों को कोई झति नहीं होती हैं, साथ ही माता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होता हैं ऐसी मान्यता हैं। यह उत्सव हर वर्ष दोनों नवरात्रियों में नवमी के दिन मनाया जाता हैं।

जावेद मोहम्मद विशेष संवादाता भारत विमर्श चित्रकूट म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed