हनुमान धारा की सडक में गढ्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क
1 min read
चित्रकूट- भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में सड़कों के हल बेहाल हो चुके है यहां दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु दर्शन की लिए आते है। और नगर परिषद के द्वारा गढ्ढों पर मिट्टी डाल कर बन्द कर दिया जाता है लेकिन वह मिट्टी कुछ ही समय मे धूल बनकर उड़ जाती है और लोगों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही माला हनुमान धारा की सड़क का है यहाँ की सडकों से निकलना दूभर हो चुका है, इन सडकों पर यह पता ही नही चल रहा है कि सडकों पर गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क है। जबकि यहाँ हर माह अमावस्या मेला भी लगता है और अगले माह दीपावली भी आने वाली है जिसमे लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ भी उमड़ती है लेकिन यहाँ की सड़कों के हाल बेहाल चुके है। शासन और प्रशासन की इन सड़कों पर नजर भी नही जा रही है या देख कर अनजान बनने की कोशिस कर रहें है। और ना ही नगर परिषद के द्वारा कोई ठोस कदम मरम्मत के लिए उठाए जा रहे जबकि यह सड़क नगर परिषद अंतर्गत आती है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०