July 13, 2025

ठेकेदार कर रहे खुलेआम पार्किंग शुल्क की अवैध वसूली

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- चित्रकूट के पार्किंग स्थलों में ठेकेदारों द्वारा अवैध वसूली लगातार मिल रही शिकायतों के चलते बीते दिनों नगर परिषद प्रशासक के निर्देशों के बाद कर्मचारियों द्वारा पुलिस स्टापरों पर रेट लिस्ट के बैनारों को टांगकर एवं बोर्ड में लिखवा कर भले ही खाना पूर्ति की गई हो,लेकिन उसका कुछ प्रभाव गुप्त गोदावरी, कामदगिरि,स्फटिक शिला,बस स्टैंड,हनुमान धारा और सती अनुसूया के पार्किंग स्थलों पर नजर नहीं आ रहा है,और ठेकेदार वाहनों से जहां वाजिब शुल्क की जगह मनमाना शुल्क वसूल कर रहे हैं। ठेकेदारों को इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। और उनके द्वारा लगातार अवैध वसूली जारी है। जिसका प्रमाण वाहन क्र.MP-15-P-4441 व UP- 15-PA-1050 से की गई पार्किंग शुल्क की रसीदें है। जहां उक्त वाहनों से नकली रसीद देकर पार्किंग शुल्क ₹ 100 वसूला गया, बीते दिपावली के दौरान इसी गुप्त गोदावरी के दबंग ठेकेदार रणविजय सिंह द्वारा अवैध वसूली की खबरें शोसल मीडिया में आने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा ठेके को निरस्त भी कर दिया गया था। लेकिन अभी कुछ दिनों पहले इसी ठेकेदार के द्वारा गुप्त गोदावरी में जूता चप्पल स्टैंड में बकायदा बैनर लगा कर अवैध वसूली की जा रही थी। जिसे रोकने और बैनर उतारने पहुंचे गुप्त गोदावरी प्रभारी रामचंद्र मिश्रा से इसके द्वारा कहा गया था की अवैध वसूली का बैनर सीएमओ नगर परिषद के आदेश पर लगाया गया है। अब यहां यह प्रश्न उठता है की जिस ठेकेदार विरुद्ध इतने आरोप हैं। उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट न करके आखिरकार बार बार उसे ही क्यों ठेके दिए जा रहे हैं। क्या जनता और तीर्थ यात्रियों से खुली लूट करवाने के लिए सीएमओ नगर परिषद द्वारा उक्त ठेकेदार को नियुक्त किया गया है। और क्या यह ठेकेदार इसी प्रकार नगर परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों से मिली भगत करके जनता और तीर्थ यात्रियों से इसी प्रकार लूट खसोट करता रहेगा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *